Jyotika Paust sings a bhajan “O Mother, You are the Only One” written by Alok Pandey
गायिका : ज्योतिका
लेखक : आलोक पांडे
हे माँ तेरी ही जय हो
ना मेरी हो ना किसी और की
माँ बस तेरी ही जय हो l
तेरा ही संकल्प सिद्ध हो
सारे जग जन जीवन में
और ना दूजा कोई भाव हो
मेरे मन के प्रांगण में l
जो तुम चुनो वही पथ हो
माँ बस तेरी ही जय हो l
ये हो वो हो या कुछ ना हो
मृत्यु हो या जीवन हो
सुन्दर दृश्यों मार्ग में आएं
या कांटे ही पग पग हों l
जो तुम चुनो वही पथ हो
माँ बस तेरी ही जय हो l
हम अज्ञानी ये क्या जाने
क्या हो या फिर क्या ना हो
बस तेरा सान्निध्य साथ हो
और कोई कुछ हो ना हो l
जो तुम चुनो वही पथ हो
माँ बस तेरी ही जय हो l
जो भी राहें तुम खोलो माँ
वो ही राहें मेरी हों
सुख के क्षण या दुख भीषण
माँ सब में तेरा दर्शन हो l
जो तुम चुनो वही पथ हो
माँ बस तेरी ही जय हो l
तुम ही पथ हो लक्ष्य भी तुम हो
आदि अंत भी तुम ही हो माँ
तुम्हीं सुगम पथ तुम ही दुर्गम
बढ़ने की शक्ति तुम हो l
जो तुम चुनो वही पथ हो
माँ बस तेरी ही जय हो l
सार भी तुम संसार भी तुम
गति और विश्राम भी तुम
सभी आस्थाओं में माता
जीवन रस तेरा ही हो l
जो तुम चुनो वही पथ हो
माँ बस तेरी ही जय हो l
बस अब और ना कोई इच्छा
ना ही कोई वर या प्रतिक्षा
ना कोई अनुराग राग अब
वो हो जो हो तेरी इच्छा l
जो तुम चुनो वही पथ हो
माँ बस तेरी ही जय हो l
About Savitri | B1C3-08 The New Life (pp.28-29)